उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (12अप्रैल) सहारनपुर और कैराना में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए माफिया अतीक अहमद का जिक्र किया और बताया कि कैसे प्रयागराज का एक माफिया, जिसने एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति की हत्या की थी, लोगों की संपत्ति पर कब्जा करता था. लेकिन योगी सरकार ने उस माफिया द्वारा कब्जा की गई संपत्ति को जब्त कर लिया और उस पर गरीबों के लिए घर बनाए, और फिर उन घरों को गरीबों में बांट दिया.
रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस समय लोगों ने मुझे बताया था कि यह बहुत बड़ा माफिया है. तब मैंने भी उनसे कहा था कि देखते हैं कितना बड़ा माफिया है, वक्त बताएगा. फिलहाल मैं माफिया की अवैध जमीन जब्त करके उस पर गरीबों के लिए घर बनवाऊंगा और फिर उन्हें देने भी जाऊंगा.
माफिया वहीं जाएगा, जहां उसकी जगह है। कोई समझौता नहीं करेंगे।
कोई जेल में, कोई जहन्नुम में, और बाकी जो बचे हुए हैं... pic.twitter.com/2M3NcGdCIH
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 12, 2024
उन्होंने आगे कहा कि पहले ये गुंडे और माफिया छोटी-छोटी बातों पर दंगा करते थे. लेकिन अब हम यह सब करना भूल गए हैं. क्योंकि यूपी में दंगा करने वाले गुंडों को उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्च का छौंक लगा दिया जाता है. आप जानते हैं कि अपनी बहन, बेटी या व्यापारी के साथ बदतमीजी करने वालों का क्या होता है. यमराज अगले चौराहे पर उनका इंतजार कर रहे हैं. कुछ माफिया जेल में हैं, कुछ नर्क में. और ऊपर जाने की तैयारी में हैं.
'न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी'
सारा विवाद ही समाप्त कर दिया है... pic.twitter.com/i3jrBFmcPN
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 12, 2024
वहीं, कैराना में सीएम योगी ने कहा कि दंगा करने और कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी शांत करके उन्होंने आपको शांत और शुद्ध वातावरण दिया है. उन्हें फिर से फलने-फूलने का मौका न दें. अब गर्व से कांवड़ यात्रा निकालो, कोई रोक-टोक नहीं है. अब सहारनपुर और कैराना में विकास हो रहा है. यहां कोई दंगा नहीं है, कोई कर्फ्यू नहीं है, कोई डर और दहशत नहीं है. क्षेत्र के लोग 'मोदी की गारंटी' के साथ हैं.
दंगा करने और कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी को शांत करके आपको एक शांत व शुद्ध वातावरण दिया है।
उनको फिर से पनपने का अवसर मत दीजिए... pic.twitter.com/C2h665yo6p
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 12, 2024
विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो भारत के सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ रही है, और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो भारत के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है, और सपा और उसके नेतृत्व वाले 'इंडी' गठबंधन से जुड़े अन्य दल हैं. आप अंतर महसूस करें, कालनेमि के नाम पर आने वालों पर भरोसा न करें, क्योंकि जिन लोगों ने स्वाभिमान और सम्मान को रौंदने का काम किया है, वे कभी आपका सम्मान नहीं बढ़ा सकते.
हमने कहा- कितना बड़ा माफिया है, ये तो समय बताएगा!
पहले तो उसकी अवैध जमीन को जब्त कर उस पर गरीबों के मकान बनवाऊंगा और फिर देने भी जाऊंगा... pic.twitter.com/czqA3uUOfM
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 12, 2024
सीएम योगी के मुताबिक, सहारनपुर और कैराना का हर देशभक्त कह रहा है कि 'जो राम को लाए हैं, हम उन्हें वापस लाएंगे. चुनाव में ही सबको जाति दिखती है, किसी को मत-मजहब दिखता है, लेकिन चुनाव के दौरान और बाद में मुसीबत में हम खड़े दिखाई देंगे. कांग्रेस, सपा, बसपा सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, कोई अलग नहीं है, ये वोटों के सौदागर हैं. ये चुनाव के समय दिखाई देंगे और संकट के समय गायब हो जाएंगे.