UP विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा, बोले- राजनीति के लिए कृषि कानून पर भ्रम फैलाना गलत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून को लेकर समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर गुमराह करना गलत है. उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 पर बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि कानून किसानों की आया बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है, लेकिन राजनीति के लिए इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर गुमराह करना गलत है. उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 पर बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि कानून किसानों की आया बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है, लेकिन राजनीति के लिए इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है. लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव का होगा आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
यूपी विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि यहां तक की उनकी सरकार ने तब तक पहली कैबिनेट बैठक नहीं की जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकार में उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य था. देश के बीमारू राज्यों में यूपी नम्बर वन था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सत्तारूढ़ होने के बाद स्थितियां परिस्थितियां बदली हैं. सरकार की कार्यसंस्कृति से बदलाव लोगों को देखने को मिल रहा है.
राज्य के वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पेश किए गए बजटों की तर्ज पर इस बार के बजट की सर्वत्र सराहना हो रही है. पूर्व प्रशासनिक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और औद्योगिक घरानों ने बजट की प्रशंसा की है. कोरोना महामारी के चलते आई दिक्कतों को दूर करने के लिए बजट में बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों का राजनीति से लेना देना नहीं है, वे लोग भी बजट की सराहना कर रहे हैं. सरकार द्वारा संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं की योजनाओं को और प्रभावी बनाने की गरज से वित्तीय प्रबन्धन किया गया है. पिछले चार साल में सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी वे मील का पत्थर साबित हुई हैं और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार गठन के बाद से जहां परम्परागत उद्योग बढ़े हैं, वहीं निर्यात में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने बजट को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह एक थीम को आगे लेकर बढ़ा है. चारवर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश देश में अर्थव्यवस्था के मामले में दूसरा राज्य बन गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार बनने पर अर्थव्यस्था के मामले में यूपी को नम्बर वन बनाएंगे. पूर्व सरकारों में बजट ऊंट के मुंह में जीरा हुआ करता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. यूपी अब नए भारत का नया राज्य बन गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आई वैश्विक महामारी से निपटने में सरकार की कार्ययोजना कारगर साबित हुई है. वैक्सीनेशन का जो कार्य प्रदेश में शुरू हुआ है उसे गति दी जा रही है. यह मानने में गुरेज नहीं है कि कोरोना वायरस से प्रदेश ही नहीं राजस्व के साथ आमजनमानस भी प्रभावित हुआ है.