बीजेपी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट से बर्खास्त, सीएम योगी ने राज्यपाल से की थी सिफारिश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी पार्टी की पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की है. इस संबंध में सीएम योगी ने राज्यपाल राम नाइक से सिफारिश की है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी पार्टी की पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. इस संबंध में सीएम योगी ने राज्यपाल राम नाइक से सिफारिश की थी. बता दें कि राजभर लगातार बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए थे. वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी के नेताओं को मां की गाली तक दे डाली थी.
इतना ही नहीं राजभर ने यूपी सरकार से इस्तीफा देने से मना कर दिया था और उत्तर प्रदेश में अपने 39 प्रत्याशी को भी उतारा था. साथ ही, विरोधी दलों को समर्थन देने की बात भी कही थी. अब एग्जिट पोल सामने आने के बाद अब योगी सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने का मन बना लिया.
यह भी पढ़ें- पटना कोर्ट में आज पेश हो सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ये है वजह
सीएम के फैसले अब राजभर की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा "हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. सीएम ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. उन्होंने सामाजिक न्याय समिति का गठन किया और अपनी रिपोर्ट को एक कूड़ेदान में फेंक दिया, उसके पास इसे लागू करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं था. मैंने उनसे सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया था."
बता दें कि लोकसभा चुनाव में राजभर ने बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. राजभर ने दावा किया कि वो और उनके दो सहयोगियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था तथा उनका अब बीजेपी से कोई रिश्ता नही रहा था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफा स्वीकार्य करना बीजेपी सरकार का काम है.