अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम की 7 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण
बता दें कि अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री यहां के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. वह राम की पैड़ी, निर्माणाधीन भजन स्थल, अयोध्या बस स्टेशन के निर्माण कार्य और गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लेंगे.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को पहली बार राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान में 7 फीट ऊंची कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि 7 फीट की इस प्रतिमा को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसे संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा.
बता दें कि अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) यहां के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. वह राम की पैड़ी, निर्माणाधीन भजन स्थल, अयोध्या बस स्टेशन के निर्माण कार्य और गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लेंगे. यह भी पढ़े-कल अयोध्या जाएंगे योगीआदित्यनाथ , भगवान राम की 7 फुट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण
कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम में बनी इस मूर्ति को काष्ठ कला की दुर्लभ कृति बताया जा रहा है. इस पर करीब 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और बनाने में करीब 3 साल का समय लगा है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रतिमा के अनावरण के साथ मूर्ति बनाने वाले एमएम मूर्ति को भी सम्मानित भी किया.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) प्रतिमा का अनावरण करने के बाद और भी कईं कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आजमहंत नृत्य गोपाल दास का 81वें जन्मदिवस भी है. इस मौके पर 7 जून से 15 जून तक कार्यक्रम होंगे.