UP Cabinet Expansion: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, 5-7 नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

UP Cabinet Expansion: मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) का विस्तार होने जा रहा है. जिसके बारे में बीजेपी की तरफ से तारीखों की घोषणा जल्द ही होने वाली हैं. क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रविवार को बीजेपी और संघ के साथ बैठक हुई. बैठक में मंत्रिमंडल में किन नए चेहरों को शामिल  किया जाना है उनके नाम भी तय कर लिए गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत ही अहम माना जा रहा है.

खबरों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 10 नामों की लिस्ट बनाई गई थी. जिसमें 5-7 नए नामों पर चर्चा किये जाने के बाद उनके नाम फाइनल किए गए. उन नामों पर बीजेपी के साथ ही अमित शाह की भी हरी झंडी मिल गई है. मंत्री मंडल के विस्तार के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम  योगी से चर्चा के बाद इसी महीने तारीख की घोषणा की जाएगी. योगी मंत्रिमंडल में मौजूद नेताओं के लिए अच्छी खबर है कि नए छेहरे जरूर शामिल किये जाएंगे. लेकिन मंत्रिमंडल से किसी पुराने चेहरे को बदला नहीं जाएगा. यह भी पढ़े: UP Cabinet Expansion: कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले यूपी के BJP प्रभारी राधा मोहन सिंह, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि संघ की राय के बाद बीजेपी ने अपनी जो सूची तैयार की है, उसमें जातीय गणित पर विशेष ध्यान दिया है. मौजूदा समय यूपी कैबिनेट में सीएम योगी आदित्यनाथ  के अलावा 22 कैबिनेट मं‌त्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 21 राज्यमंत्री  को मिलकर कुल 53 लोग हैं. कैबिनेट में 60 लोग शामिल हो सकते हैं. इस वजह से अधिकतम सात नए मं‌त्रियों को शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि योगी सरकार के गठन के बाद उनका यह तीसरा कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसके पहले एक बार कैबिनेट का विस्तार हो चुका है.