UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से पहले योगी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली हैं. योगी कैबिनेट के विस्तार को लेकर अब तक जो खबर है.उसके अनुसार सितंबर महीने के पहले पहले में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता हैं. योगी सरकार में जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संजय निषाद (Sanjay Nishad) को मंत्री बनाया जा सकता है. इन दोनों नेताओं के नाम मंत्रिमंडल विस्तार में अब तक तय बताये जा रहे हैं.
योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले दिनों अमित शाह, समेत बीजेपी के नेताओं से चर्चा भी हो चुकी हैं. सूत्रों की माने तो योगी कैबिनेट में 6 से 7 चेहरे शामिल किये जाएंगे. जिसमें संभावित चेहरों में अब तक जितिन प्रसाद, संजय निषाद के नाम पार्टी की तरफ से कन्फर्म हो चुके हैं. वहीं कुछ और संभावित नाम हैं. जिनके नाम तय हो चुके हैं. लेकिन अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई हैं. यह भी पढ़े: UP Cabinet Expansion: कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले यूपी के BJP प्रभारी राधा मोहन सिंह, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
पार्टी की के नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में हर तबके, समुदाय और हर क्षेत्र को साधने की कोशिश होगी. सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते 30, 31 अगस्त या फिर 1 सितम्बर को विस्तार हो सकता है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी सरकार के गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल विस्तार किया था. उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे. कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है.
वहीं हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हो गई थी, जबकि कोरोना की पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो चुका है.