UP Block Pramukh Election Results 2021: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजें आज, मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती जारी
यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आज वोट डालें गए, प्रदेश में 825 ब्लाक प्रमुखों पद में 349 का निर्विरोध चुनाव हुआ. वहीं 476 पदों के लिए मतदान होने के बाद तीन बजे के बाद से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हैं. जो कि शाम पांच बजे तक चलेगी
UP Block Pramukh Election Results 2021: उत्तर प्रदेश में 825 ब्लाक प्रमुखों पदों में 349 पद के लिए निर्विरोध चुनाव के बाद 476 पदों के लिए आज वोट डालें गए. मतदान खत्म होने के बाद जिन वोटों की गिनती की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे से शुरू हैं और शाम पांच बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी. जिसके बाद इन पदों के लिए आज ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पर्यवेक्षक तैनात किए गये हैं. तैनात प्रेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जनपद में सारी व्यवस्था का निरीक्षण जरूर करें.
वहीं वोटों की गिनती से पहले अमेठी, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, चंदौली, इटावा, जैसे कई इलाकों में छिटपुट मारपीट और झड़प की घटनाये भी सामने आई. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता आपस में मतदान केंद्र के बाहर लड़ते झगड़ते नजर आये. हालांकि चुनाव और चुनाव के बाद मतगणना शांति तरीके से संपन्न हो पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. यह भी पढ़े: UP Block Pramukh Election: चंदौली में मतदान के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
बता दें कि 825 प्रमुखों क्षेत्र पंचायत पदों के लिए कुल 1778 नामांकन गुरुवार को किए गए थे. जांच में कमियां मिलने पर 68 नामांकन रद कर दिए गए. इसी बीच 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. नाम वापसी के बाद जिन 349 पदों पर एक ही प्रत्याशी रह गया, वहां संबंधित प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था.
जिसके बाद ब्लॉग प्रमुख के 476 अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक वोट डालें गए. वहीं अब उन वोटों की गिनती शुरू और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. (इनपुट एजेंसी के साथ)