बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का विवादित बयान, सीएम ममता बनर्जी को बताया राक्षसों का प्रमुख
भारतीय जनता पार्टी के बलिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना राक्षसी से की है. उन्होंने ममता को राक्षसों का प्रमुख तक बता डाला है.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बलिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना राक्षसी से की है. उन्होंने ममता को राक्षसों का प्रमुख तक बता डाला है. सुरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ममता बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से राक्षसी संस्कार हैं तथा उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है.
उन्होंने कहा, "जो सैकड़ों हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले शरणार्थियों को संरक्षण दे रही है, ऐसे नेता को हम राक्षस ही कह सकते हैं. उनके पास कोई मानवीय मूल्य नहीं है. न ही महिलाओं की कोई विशेषता है। इसलिए हम उन्हें मानव नहीं, बल्कि दानव कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "वह श्रीलंका की लंकिनी की तरह हैं. यह भी पढ़े: गृहमंत्री अमित शाह का सीएम ममता बनर्जी और राहुल गांधी को चैलेंज, कहा- CAA में नागरिकता छीनने का प्रावधान है तो दिखाइए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता यात्रा और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के विरोध के जिक्र पर सिंह ने कहा, "बंगाल में ममता एक नेता नहीं, बल्कि लंकिनी हैं। भाजपा वहां चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करेगी."