UP Assembly Elections: लखनऊ में आज BJP की बड़ी बैठक, पहले चरण के संभावित उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं सामने

यह बैठक लखनऊ (Lucknow) में शाम करीब 4 बजे होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के कई नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ, 10 जनवरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) के लिए चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 24 सदस्यीय पैनल (BJP Panel) सोमवार को बैठक करेगा. UP Election Dates: यूपी में 7 चरण में होगी वोटिंग, 10 फरवरी से होगा मतदान, जानें पूरी डिटेल

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पैनल 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान (1st phase Election) में उम्मीदवारों (Candidates) को मैदान में उतारने पर भी फैसला करेगा. यह बैठक लखनऊ (Lucknow) में शाम करीब 4 बजे होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल, सहायक महासचिव कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद रमापति राम त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, उपाध्यक्ष. -अध्यक्ष रेखा वर्मा और महासचिव अरुण सिंह पैनल के सदस्य हैं जो बैठक में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, राज्य मंत्री सुरेश खन्ना और बृजेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव और सांसद विनोद सोनकर, सांसद राजवीर सिंह, राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक और उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई और राज्य महासचिव और एमएलसी अश्विनी त्यागी भी इस पैनल का हिस्सा.

यूपी की 403 सीट पर सात चरणों में मतदान होगा

चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था, जिसमें BJP की अगुवाई में NDA ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को नौ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को चार सीटों पर जीत मिली. राष्‍ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी का भी एक-एक सीट पर खाता खोला था. बाकी निर्दलीय भी जीते थे.

Share Now

\