UP Assembly Elections 2022: अब युवा वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस लाएगी अलग मेनिफेस्टो, राहुल-प्रियंका आज करेंगे घोषणा
कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए मेनिफेस्टो जारी करने से पहले महिलाओं के लिए मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है. महिलाओं के मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने उनके लिए कई सारे वादें किए है. जिसमें सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार की मासिक पेंशन, समेत कई वादें शामिल है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जीत को लेकर बड़ा दांव चलने वाली है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं के बाद अब युवाओं के लिए अलग से मेनिफेस्टो (Youth Manifesto) जारी करने जा रही है. इसकी घोषणा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज करने वाली है. यूपी चुनाव को लेकर खासकर कांग्रेस के इस मेनिफेस्टो पर युवाओं की खास नजर होगी. क्योंकि उत्तर प्रदेश का बेरोजगार युवा नौकरी पेशे को लेकर यूपी के इस चुनाव में कुछ खास ही उम्मीद लगाए बैठा है.
यूपी चुनाव को लेकर युवाओं के लिए मेनिफेस्टो जारी करने को लेकर खबर है कि पार्टी की तरफ से एक विशेष संवाददाता सम्मेलन आज दोपहर बाद आयोजित की गई है. जिस आयोजन में राहुल गांधी और प्रियंका युवाओं क लिए मेनिफेस्टो जारी करते हुए मीडिया को संबोधित करेंगे.कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दे रही है और उसने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Election 2022: कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर, बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा, देखें प्रियंका गांधी ने और क्या वादे किये?
कांग्रेस पार्टी इससे पहले महिलाओं के लिए मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है. महिलाओं के मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार की मासिक पेंशन, समेत कई वादें शामिल है.
यूपी में युवाओं की बड़ी आबादी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में सबसे ज्यादा तादाद युवा वर्ग के है. राज्य के 7.5 करोड़ मतदाता यानी लगभग 50 प्रतिशत वोटर 39 वर्ष तक की उम्र के हैं. इनमें से 18 से 19 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 19.89 लाख हैं.