उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने कसी कमर, हर गांव-हर शहर तक पहुंचने के लिए लॉन्च किया प्रियंका गांधी का कैलेंडर
प्रियंका गांधी वाड्रा का कैलेंडर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य के घर गांव, हर शहर में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीब दस लाख कैलेंडर के वितरण की तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, टेबल पर रखे जाने वाले बारह पेज के इस कैलेंडर के हर पेज पर प्रियंका की तस्वीर होगी. इसमें राजनीति में सक्रिय होने के बाद से उनके अब तक के सफर को दर्शाया गया है. इसमें उनके अलग-अलग मूड और एक राजनेता के दयालु स्वभाव की भी झलक मिलेगी.

तस्वीरों में प्रियंका को आदिवासी महिलाओं से बात करते, अमेठी में महिलाओं से मिलते, उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रार्थना करते, लखनऊ में गांधी जयंती के कार्यक्रम में भाग लेते, वाराणसी में रविदास जयंती में हिस्सा लेते, हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलते, एक चुनाव रैली को संबोधित करते, आजमगढ़ में बच्चों से मिलते और हरियाणा के एक रोड शो में भाग लेते दिखाया गया है. उत्तर प्रदेश: अनाज भंडारण के लिए 5 हजार गोदाम बनाने जा रही है योगी सरकार.

पार्टी के सूत्रों ने यह भी बताया कि कैलेंडर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाएगा. इसे साल 2022 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रचार करने के लिए डिजाइन किया गया है. अगर सूत्रों की मानी जाए, तो कैलेंडर में इस ओर भी इशारा किया गया है कि आगे आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है.