UP Election 2022: टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं में तकरार, अब रविंद्र बजाज ने छोड़ी बीजेपी, रालोद-सपा में भी रार

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने अपने बेटे को शामली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राजेश्वर बंसल और उनके बेटे अखिल बंसल ने गुरुवार को पार्टी के नेता जयंत चौधरी को अपने-अपने इस्तीफे भेजे.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: टिकट न मिलने से नाराज उधम सिंह नगर के वरिष्ठ बीजेपी नेता रविंद्र बजाज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया है. खबर है कि उनके साथ ही कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की प्राथमिकता सदस्य से इस्तीफा दिया है. UP Election 2022: यूपी में कांग्रेस का CM चेहरा कौन? प्रियंका गांधी ने दिया ये जवाब, Watch Video

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने अपने बेटे को शामली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राजेश्वर बंसल और उनके बेटे अखिल बंसल ने गुरुवार को पार्टी के नेता जयंत चौधरी को अपने-अपने इस्तीफे भेजे.

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने शामली से प्रसन्न चौधरी को टिकट दिया था, जो मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. कैराना से पूर्व विधायक राजेश्वर ने शामली से अपने बेटे अखिल को टिकट देने की मांग की थी. पार्टी के संस्थापक अजित सिंह ने 2020 में राजेश्वर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था और उन्हें क्षेत्र में कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है. UP Elections 2022: चंद्रशेखर के साथ मंच साझा करने पर सपा के पूर्व मंत्री को किया गया बर्खास्त

वहीं, कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद भी मान गए है. टिकट न मिलने से नाराज मसूद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी का समर्थन देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में आने वाले इमरान मसूद ने संशय खत्म कर दिया है. सपा के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, कांग्रेस के अभियान का चेहरा रहीं प्रियंका भाजपा में शामिल

कहा जा रहा है कि सपा हाईकमान ने जो टिकट तय किए हैं, वे जस के तस रहेंगे, लेकिन सरकार बनने की स्थिति में इमरान मसूद को पूरा सम्मान दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Share Now

\