उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. ये उपचुनाव करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा क्षेत्रों में होंगे.
यूपी उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 25 अक्टूबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख है. राज्य में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची में कुछ प्रमुख नामों की घोषणा की है
- करहल सीट से अनुजेश यादव
- कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
- मझवां से सुषस्मिता मौर्य
- कटेहरी से धर्म राज निषाद
- खैर से सुरेंद्र दिलेर
- फूलपुर से दीपक पटेल
- गाजियाबाद से संजीव शर्मा
यूपी बीजेपी की लिस्ट के ऐलान पर सपा प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी ने कहा कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें से 5 सीटों पर हमने जीती थी. हमारी कांग्रेस से लंबे समय से बात चल रही है.
यूपी उपचुनाव को लेकर इंडी गठबंधन ने बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के मुताबिक, सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से ही चुनाव लड़ा जाएगा.
भाजपा की यह घोषणा आगामी उपचुनावों में पार्टी की चुनावी रणनीति को दर्शाती है. सभी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने के साथ ही पार्टी ने स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.