उन्नाव रेप केस: बीजेपी ने अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से किया बाहर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी ने निकाल दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कहा कि कुलदीप सेंगर को काफी समय पहले पार्टी से निलंबित किया गया था.

कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव रेप मामले (Unnao Rape Case) में आरोपी बीजेपी (BJP) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को पार्टी ने निकाल दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कहा कि कुलदीप सेंगर को काफी समय पहले पार्टी से निलंबित किया गया था. माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह कार्रवाई दुष्कर्म पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारने की घटना के बाद पार्टी की हो रही किरकिरी के कारण किया है. पुलिस ने इस मामलें में सेंगर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया हुआ है. फिलहाल मामलें की जांच सीबीआई कर रही है. सूत्रों ने कहा कि आरोपी विधायक से भी एक या दो दिनों में पूछताछ की जा सकती है.

गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी को रविवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पीड़ित के कार की ट्रक से टक्कर से कुछ दिन पहले ही परिजनों ने प्रधान न्यायाधीश के नाम एक पत्र लिखा था. इसमें सेंगर द्वारा कथित रूप से उन्हें धमकी दिये जाने और उनसे अपनी जान को खतरे की आशंका व्यक्त की गई थी. हालांकि इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- यूपी से बाहर ट्रांसफर होगा केस

उधर, इस घटना के बाद से सूबे के विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने इस मामले को संसद में भी उठाया. विपक्ष ने सरकार पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट भी किया.

रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर पीड़िता की कार से एक ट्रक टकरा गया था. दुर्घटना में पीड़िता की चाची व अन्य एक महिला की मौत हो गई. उन्नाव में रहने वाली पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर 2017 में उनकी बेटी का बलात्कार किया था. फिलहाल सेंगर जेल में बंद है. लेकिन पीड़िता की मां का आरोप है कि वह जेल में होने के बाद भी उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.

Share Now

\