उन्नाव रेप केस: अखिलेश यादव ने सड़क हादसे पर उठाये सवाल, कहा-यूपी सरकार की भाषा बोल रही है पुलिस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने से बाद मामला में सियासत तेज होने लगी है. इसी मामले पर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पुलिस कह रही है कि दुर्घटना बारिश के कारण हुई, वे उन लोगों की भाषा बोल रहे हैं जो सरकार में उनके ऊपर बैठे हैं.

अखिलेश यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव ( Unnao Rape) की दुष्कर्म पीड़िता के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने से बाद मामला में सियासत तेज होने लगी है. इसी मामले पर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा, “पुलिस कह रही है कि दुर्घटना बारिश के कारण हुई, वे उन लोगों की भाषा बोल रहे हैं जो सरकार में उनके ऊपर बैठे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) ने पीड़ितों की आवाज को तब उठाया, और आज संसद में भी ऐसा ही किया. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्नाव रेप ( Unnao Rape) पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

ज्ञात को कि इस दुर्घटना में पीड़िता की दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई है. इस मामले पर कांग्रेस (Congress) ने भी इस दुर्घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है. अदालत ने पिछले साल दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था, लेकिन परिवार के साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर खड़े किए गंभीर सवाल, बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा

जानिए क्या था मामला?

गौरतलब है कि एक लड़की ने वर्ष 2017 में यूपी के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर रेप ( Unnao Rape) का आरोप लगाया था. इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. लड़की द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था.

इसी बीच लखनऊ (Lucknow) के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़िता से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी आज सोमवार को मुलाकात की. यह भी पढ़े-उन्नाव कार हादसा: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने पीड़िता से की मुलाकात, कहा- पूरा देश आपके साथ

इस दौरान स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा, "पूरा देश पीड़िता के साथ है. इस लड़ाई में वह अकेली नहीं हैं. यहां पर उसकी सुरक्षा और इलाज सुनिश्चित करवाऊंगी. इसके बाद कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी. अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए."

Share Now

\