देश में लोकसभा चुनावों का माहौल है और सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. आए दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला हैं. गडकरी ने कहा है कि अगर उन्होंने 27/500 इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग शुरू नहीं किया होता तो प्रियंका गांधी इसपर यात्रा नहीं कर पाती. बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने गंगा यात्रा कर अपनी पार्टी का प्रचार किया.
बहरहाल, गड़करी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी ने गंगा का पानी भी पिया, क्या वह UPA कार्यकाल के दौरान ऐसा कर पाती, मार्च 2020 तक गंगा नदी पूरी तरह साफ़ हो जाएगी.
Union Minister Nitin Gadkari: If I had not made Allahabad-Varanasi waterway, how could she (Priyanaka Gandhi Vadra) have travelled? She also drank Ganga water, could she have done the same under the UPA govt? By March 2020, river Ganga will be 100% per cent clean. pic.twitter.com/tzDsROWino
— ANI (@ANI) March 25, 2019
ज्ञात हो कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका को मैदान में उतारा. प्रियंका ने गंगा किनारे 140 किमी लंबा सफर करते हुए पूर्वांचल की नब्ज़ पकड़ने की कोशिश की. गंगा यात्रा के जरिये वह यूपी में विपक्ष को न केवल सटीक संदेश देने में कामयाब रहीं बल्कि अपने सियासी समीकरण भी बखूबी साधे.