केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें, नहीं तो जनता पीटती भी है

नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, लेकिन उनके द्वारा दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए गए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits:ANI)

देश में जैसे ही चुनाव करीब आते लगते हैं वैसे ही सभी राजनीतिक दलों के नेता जनता से लोक-लुभावन वादें करने लगते हैं, ताकि उनका वोट हासिल कर सकें, लेकिन चुनाव के बाद ज्यादातर नेता जनता से किए वादों को भूल जाते हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) करीब है, जाहिर है ऐसे में चुनाव जीतने के लिए नेता जनता से कई तरह के वादे करते नजर आएंगे. इसी बीच अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है.

नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, लेकिन उनके द्वारा दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं हुए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. गडकरी ने कहा कि इसलिए जनता को सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, मैं जो भी बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है.

हालांकि इससे पहले नितिन गडकरी ने बीजेपी के अच्छे दिन के स्लोगन पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन होते ही नहीं है, यह तो मानने वाले पर निर्भर होता है. यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने अखिलेश-मायावती गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- BJP मजबूत नहीं तो बुआ के पास भतीजा क्यों गया

गौरतलब है कि अपने इस बयान से पहले शनिवार को गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्होंने 10 लाख करोड़ से ज्यादा का काम कराया, लेकिन उन पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. गडकरी का कहना है कि वो कोई भी ऐलान हवा में नहीं करते, जो बोलते हैं वो डंके की चोट पर करके दिखाते हैं.

Share Now

\