लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रोड शो के बाद सुल्तानपुर सीट से किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी नेता मेनका गांधी (Photo Credit- PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट (Sultanpur Lok sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे.

मेनका ने पर्चा दाखिल करने से पहले शहर में एक बड़ा रोड शो किया। मेनका का रोड शो शास्त्रीनगर स्थित आवास से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पहले मेनका गांधी ने पूजा-अर्चना भी की. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती, CM योगी और माया के बाद आजम खान और मेनका गांधी पर भी लगाया बैन

मेनका के रोड शो में भारी संख्या में उमड़े समर्थकों ने कई तरह के पोस्टर हाथों में ले रखे थे। इनमें से एक पोस्टर ऐसा भी था, जिस पर लिखा हुआ था -मां मेनका. उनके समर्थक भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। पूरी सड़क भगवामय हो गई थी.

Share Now

\