केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 1947 जैसे हालात पैदा करने के लिए हो रहा है CAA विरोधी प्रदर्शन

गिरिराज सिंह ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि देश में जिस तरफ से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि देश में 1947 जैसे हालत पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पक्षिम बंगाल, असम समेत लगभग सभी राज्यों में इस कानून का विरोध हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग़ में जहां लोग कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. वहीं लखनऊ के घंटाघर में भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को देखा गया कि मुंबई के नागपाडा में लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है. लोगों के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का एक बयान आया है.

गिरिराज सिंह ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि देश में जिस तरफ से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि देश में 1947 जैसे हालत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. लोग भारत को टुकड़ों में तोड़ना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 'यदि कोई राज्य संसद द्वारा पारित कानून को लागू करने से इनकार करता है, तो क्या इस देश में लोकतंत्र बना रहेगा. यह भी पढ़े: CAA-NRC Debate: गिरिराज का वार- भगवान राम का प्रमाण मांगने वालों को अब अपना प्रमाण देने में परेशानी

मीडिया के बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद भवन में कोई कानून पास कर दिया गया है. यदि उस कानून को कोई राज्य लागू करने से इंकार करता है तो क्या इस देश में लोकतंत्र बना रहेगा. सीएए को लेकर विरोधी पार्टियां जिस तरफ से विरोध प्रदर्शन कर रही है. वह एक तरफ से लोकतंत्र को मजाक बनाया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने अपने बयान में देश विरोधी भाषण देने वाले शारजील इमाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.

Share Now

\