नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर (Rahul Gandhi) तीखा हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस यह भूल गई है कि गांधी की अकादमिक योग्यता की एक सार्वजनिक जांच से कई सारे प्रश्न खड़े हो सकते हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने किसी परास्नातक की डिग्री बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल कर ली है.
जेटली ने फेसबुक पर कहा, "भाजपा उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले पूरी तरह भूल गए हैं कि राहुल गांधी की अकादमिक साख की एक सार्वजनिक जांच से ढेर सारे सवाल उठ सकते हैं. आखिर उन्होंने किसी परास्नातक डिग्री के बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल की है."जेटली की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गांधी के एक परोक्ष संदर्भ में आरोप लगाया था कि "उनका कैम्ब्रिज का सर्टिफिकेट कहता है कि उनका नाम राहुल विंसी है और उन्होंने एम.फिल किया है और नेशनल इकॉनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हैं." यह भी पढ़े: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का राहुल गांधी के बारे में बड़ा खुलासा, कहा- कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट के अनुसार उनका असली नाम Raul Vinci
One day the focus would be on the BJP candidate’s educational qualification, fully forgetting that a public audit of Rahul Gandhi’s academic credentials may leave a lot to be answered. Afterall, he got an M.Phil without a Masters degree.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 13, 2019
स्वामी ने कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी का एक सर्टिफिकेट भी ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया है कि राहुल विंसी को नेशनल इकॉनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में 58 प्रतिशत अंक, जबकि कुल 62.8 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. सर्टिफिकेट कहता है कि पासिंग मार्क 60 प्रतिशत है. स्वामी ने इसके पहले राहुल गांधी पर चार पासपोर्ट रखने के आरोप लगाए थे, और उन्होंने कहा था कि उसमें से एक पासपोर्ट राहुल विंसी के नाम से है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के फेल होने का सर्टिफिकेट है. इसके पहले कांग्रेस ने स्मृति ईरानी द्वारा अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में निर्वाचन आयोग को विरोधाभासी हलफनामे सौंपने के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी.