केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास चाहते हैं पीएम
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में बेहतरीन विकास चाहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा शायद आजाद हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब केंद्र के सारे मंत्री, वरिष्ठ मंत्री भी, यहां हैं.
श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में बारामूला पहुंचे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बारामूला जिले का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने बारामूला जिले का लोगो भी लॉन्च किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में बेहतरीन विकास चाहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा शायद आजाद हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब केंद्र के सारे मंत्री, वरिष्ठ मंत्री भी, यहां हैं... हर चीज की निगरानी कर रहे हैं और लोगों का उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री यहां के बच्चे विकास, डिजिटल युग और खेलों के लिए तरस रहे हैं."
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टेक्नॉलाजी पार्क की स्थापना के बाद युवाओं को काफी मदद मिलेगी. इंक्यूबेशन सुविधा मिलने पर सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमियों को यहां सॉफ्टवेयर के विकास और उसके निर्यात में भी सहायता मिलेगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज श्रीनगर में बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों के लिए वॉयस प्लान भी लांच किया. उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत ग्राहक 1099 रुपए में साल भर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पा सकेंगे.
रविशंकर प्रसाद का कश्मीर दौरा-
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए ही महिला पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के तेज विकास के लिए कार्य कर रही है.