पीएम नरेंद्र मोदी बजट से पहले देश के सभी बड़े अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात, अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

बजट से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सभी बड़े अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे। ताकि उनके द्वारा दिए गए सुझाव और कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर आनेवाली दिक्कतों का निपटारा किया जा सके. बताना चाहते है कि इससे पहले मोदी ने बजट से पहले आम जनता से उनके सुझाव मांगा हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय बजट भारत के 130 करोड़ लोगों की आशाओं से जुड़ा हुआ है.

पीएम मोदी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. बजट 2020 से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत के सभी बड़े अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे. ताकि उनके द्वारा दिए गए सुझाव और कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर आनेवाली दिक्कतों का निपटारा किया जा सके. बताना चाहते है कि इससे पहले मोदी ने बजट से पहले आम जनता से उनके सुझाव मांगा हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय बजट (Union Budget 2020) भारत के 130 करोड़ लोगों की आशाओं से जुड़ा हुआ है.

मोदी ने आगे कहा कि बजट देश के विकास की दिशा तय करता है. इसलिए मैं आप सभी को विचार और राय देने के लिए आमंत्रित करता हूं.उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी यानि गुरूवार को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चर्चा होगी. क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है. यह भी पढ़े-7th Pay Commission: बजट सत्र 2020 से पहले मोदी सरकार 48 लाख सरकारी कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा

ANI का ट्वीट-

रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य सीनियर अधिकारी हिस्सा लेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सोमवार शाम चर्चा की थी.

Share Now

\