नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अगुवाई में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें संसद के आगामी बजट सत्र में संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act), एनआरसी (National Register of Citizens) और एनपीआर (National Population Register) के साथ ही आर्थिक मंदी एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने तथा अन्य विपक्षी दलों को भी साथ लेने का निर्णय हुआ.
सोनिया के आवास पर हुई पार्टी की रणनीति बनाने वाली समिति की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury), के. सुरेश और कई अन्य नेता शामिल हुए. यह भी पढ़े-Budget 2020: आम बजट में जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेंगी मोदी सरकार?
ANI का ट्वीट-
Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury on party's strategy in the upcoming session of the Parliament: We will fight against Citizenship Amendment Act, we will fight for the constitution & economy. We will raise all these issues. pic.twitter.com/DeZMmFtrBn
— ANI (@ANI) January 27, 2020
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस बैठक में संसद के आगामी सत्र में आम सीएए, एनआरसी, एनपीआर, बेरोजगारी,बदहाल अर्थव्यवस्था और सरकारी दमन जैसे मुद्दों को संसद के दोनों सदनों में आक्रामक ढंग से उठाने और अन्य विपक्षी दलों को साथ लेने का निर्णय हुआ.’’संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो रहा है.