अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने कहा- राम मंदिर को लेकर किया बीजेपी से गठबंधन, अब जल्द अध्यादेश लाए सरकार
ठाकरे ने रामलला का दर्शन करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढऩी चाहिए. ठाकरे ने कहा अब राम मंदिर बनना चाहिए. यही जन भावना है. अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही.
शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) रविवार को अपनी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के 18 सांसदों ने रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. ठाकरे ने यहां बेटे आदित्य और शिवसेना के सांसदों के साथ यहां पूजा अर्चना की. ठाकरे ने कहा, 'राम मंदिर' का निर्माण जल्द से जल्द करना होगा, प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) में साहस है और समूचे विश्व के हिंदू उनके साथ हैं. सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए.'
ठाकरे ने रामलला का दर्शन करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढऩी चाहिए.
ठाकरे ने कहा अब राम मंदिर बनना चाहिए. यही जन भावना है. अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही. उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था पहले मंदिर फिर सरकार. यहां आने के बाद देखा कि मंदिर निर्माण में गति आने लगी है. ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.
ठाकरे ने कहा यह काम मोदी जी कर सकते हैं. उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं. काम कोई जटिल नहीं है. मोदी जी ने तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर अगर बीजेपी सरकार अध्यादेश लाएगी तो हम उनके साथ हैं.
बता दें कि यह उद्धव का सात महीने में अयोध्या का दूसरा दौरा है. इस दौरान उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग की. उद्धव ने कहा कि राम मंदिर शिवसेना ही नहीं, बल्कि देश के हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है.