उद्धव ठाकरे की बीजेपी को दो टूक- सीएम पद पर नहीं करेंगे समझौता, दुष्यंत चौटाला का जिक्र कर देवेंद्र फडणवीस पर किया हमला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का हवाला देकर ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात होने से इनकार किया लेकिन जनता को पता है कि कौन झूठ बोल रहा है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम होगा लेकिन मैंने कहा था कि मैं यह नहीं मानूंगा.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sene Chief Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह (Amit Shah) का हवाला देकर ढाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बात होने से इनकार किया लेकिन जनता को पता है कि कौन झूठ बोल रहा है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम होगा लेकिन मैंने कहा था कि मैं यह नहीं मानूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे काम बीजेपी जैसा नहीं है. हमने हमेशा लोगों की आवाज उठाई है. हम सरकार का हिस्सा होने के बाद भी उनसे (बीजेपी) सवाल पूछते थे, इसलिए लोगों ने हमारा समर्थन किया.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे से वादा किया था कि महाराष्ट्र में एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और मैं उस वादे को पूरा करूंगा, इसके लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि गंगा की सफाई करते-करते उन लोगों का दिमाग गंदा हो गया है. मुझे बुरा लग रहा है कि हमने गलत लोगों के साथ गठबंधन में प्रवेश किया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- ढाई-ढाई साल के सीएम पद पर कोई निर्णय नहीं हुआ था.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने उनका (बीजेपी) का समर्थन इसलिए किया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे मित्र हैं. उन्होंने बताया कि हमने बातचीत के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए थे, बीजेपी ने हमसे झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की. हमने अभी तक एनसीपी के साथ बातचीत नहीं की है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी जी पर टिप्पणी की ही बात है तो दुष्यंत चौटाला ने काफी कुछ कहा है मैंने मोदी जी पर कोई टिप्पणी नहीं की. बीजेपी अब झूठ बोलना बंद करे. फडणवीस मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने मुझे छोटा भाई बताया था, लेकिन जो बयान दिए जा रहे हैं वह बड़े भाई की तरह नहीं है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले. लोग जानते हैं कि शिवसेना प्रमुख और उनका बेटा झूठ नहीं बोलते. मैंने बालासाहेब को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया है. अगर बीजेपी समझौते पर रहेगी तो ठीक, नहीं तो हमारे विकल्प खुले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\