शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे अयोध्या, पार्टी सांसदों के साथ रामलला के करेंगे दर्शन
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) रविवार को अयोध्या पहुंच गए. वे आज अपने सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.
अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) रविवार को अयोध्या पहुंच गए. वे आज अपने सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. यहां पर उद्घव समेत उनके सभी सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त है. शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने बताया कि अभी तक शिवसेना के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, सांसद संजय यादव, सांसद सदाशिव लोखंडे व सांसद ओम राजे सहित कुछ अन्य सांसद पहुंच चुके हैं.
उन्होंने बताया कि शिवसेना के कुछ सांसद शनिवार देर रात ही अयोध्या पहुंच गए थे. वह होटल में रुके, जहां से रविवार सुबह वे उद्घव ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन करने जाएंगे. सांसदों का कहना है कि वे रामलला की धरती पर आकर खुद को धन्य मानते हैं, उनके मन में राम जन्मभूमि के दर्शन करने की व्याकुलता है.
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे को अयोध्या यात्रा से पहले विश्व हिंदू परिषद की नसीहत, कहा- राजनीति से दूर रखा जाए राम मंदिर मुद्दा
अनिल सिंह ने कहा, "सभी सांसदों का मत है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यह शिवसेना ही नहीं, संपूर्ण भारत का हिंदू समाज चाहता है."