महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NCP को बड़ा झटका, छत्रपति शिवाजी के वशंज उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता

एनसीपी के सांसद उदयनराजे भोसले ने शनिवार को एनसीपी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उदयनराजे भोसले ने शनिवार सुबह ही अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया था. उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल (Photo Credit- ANI)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले NCP को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी के सांसद उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) ने शनिवार को एनसीपी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उदयनराजे भोसले ने शनिवार सुबह ही अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया था. उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सतारा से तीन बार के सांसद उदयनराजे भोसले ने शनिवार को लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की. इसके बाद उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष को अपना इस्‍तीफा सौंपा.

महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले एनसीपी के इस बड़े नेता के बीजेपी में शामिल होने से निश्‍चित रूप से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इससे बड़ा फायदा होगा. साथ ही कांग्रेस और एनसीपी की मुश्किलें बढेंगी. सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी से तीन बार के सांसद उदयनराजे पी भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील को हराया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 टालने के लिए HC में याचिका, कहा गया कि राज्य में 40 फीसदी मतदाता बाढ़ और सूखे से हैं प्रभावित.

उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल-

उदयनराजे भोसले ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत एक निर्दलीय नेता के रूप में की थी. बाद में वह 1998 में बीजेपी में शामिल हुए था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था फिर वे एनसीपी में शामिल हुए थे. अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे बीजेपी में आ गए हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में उदयनराजे भोसले का महत्वपूर्ण स्थान है, उनके समर्थकों की लिस्ट काफी लंबी है.

Share Now

\