Twinkle Sharma हत्याकांड: अलीगढ़ में 3 साल की मासूम की हत्या पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- कैसा समाज बना रहे हम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम बच्ची की दर्दनाक हत्या ने मुझे हैरान और परेशान कर दिया है.'

प्रियंका गांधी (Photo Credits- PTI)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में तीन साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है. हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.' वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम बच्ची की दर्दनाक हत्या ने मुझे हैरान और परेशान कर दिया है. कैसे कोई इंसान एक बच्चे के साथ ऐसी बर्बरता कर सकता है? इस भयानक अपराध के लिए हर हाल में सजा मिलनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस को हत्यारों को सजा दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए.'

उधर, इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को सस्पेंड किया गया है. मालूम हो कि यह मामाला अलीगढ़ के टप्पल इलाके का है जहां 31 मई को लापता हुई ट्विंकल शर्मा का क्षत-विक्षत शव बीते दो जून को उसके घर के पास एक कूड़े के ढेर में दबा पाया गया था. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी है जबकि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा. यह भी पढ़ें- Twinkle Sharma हत्याकांड: 3 साल की बच्ची की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने गुरुवार को बताया कि बच्ची के पिता बनवारी लाल शर्मा की शिकायत पर जाहिद और असलम नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों का बच्ची के पिता से पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. कुलहरि ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से बलात्कार के संकेत नहीं मिले हैं. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.

Share Now

\