Tripura Assembly Elections 2023: बीजेपी ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM माणिक साहा 'टाउन बार्दोवाली' सीट से लड़ेंगे चुनाव

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 11 महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है

मुख्यमंत्री माणिक साहा (Photo Credits PTI)

Tripura Elections 2023: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 11 महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. पहली सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री माणिक साहा बोडरेवाली सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार के खिलाफ असफल चुनाव लड़ा था, उसी धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. त्रिपुरा राज्य के भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य पहली बार बनमालीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य बिप्लब कुमार देब 2018 के विधानसभा चुनावों में चुने गए थे.

शुक्रवार को भाजपा में शामिल हुए माकपा के मौजूदा विधायक मोबोशर अली उत्तरी त्रिपुरा में अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र कैलाशहर से चुनाव लड़ेंगे.भाजपा ने छह मौजूदा विधायकों, अरुण चंद्र भौमिक (बेलोनिया), बिप्लब घोष (माताबारी), सुभाष दास (नलचर), मिमी मजूमदार (बदरघाट), बीरेंद्र किशोर देबबर्मा (गोलाघाटी) और परिमल देबबर्मा (अंबासा) को टिकट नहीं दिया है। मुख्यमंत्री माणिक साहा और उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा सहित सभी नौ मंत्रियों को उनके संबंधित क्षेत्रों से पार्टी का टिकट मिला है. यह भी पढ़े: Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगी वोटिंग, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

हालांकि, पहली सूची में मंत्री राम प्रसाद पॉल के निर्वाचन क्षेत्र सूर्यमणिनगर में उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई थी। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में करीब 15 नए चेहरों को जगह मिली है. राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि 12 नामों की दूसरी सूची जल्द ही घोषित की जाएगी.

राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने आईएएनएस से कहा, हम अब अपने सहयोगी आईपीएफटी के साथ बातचीत कर रहे हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में अपनी बैठक में 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, सीईसी सदस्य ओम माथुर, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सत्यनारायण जटिया और सबार्नंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा और त्रिपुरा चुनाव प्रभारी महेश शर्मा ने भी बैठक में भाग लिया.

Share Now

\