लोकसभा (Lok Sabha) के मानसून सत्र (Monsoon Session) में आज गुरुवार को 'तीन तलाक बिल' पेश किया जाएगा. ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) विधेयक पर आज चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने की संभावना है. बीजेपी ने इसके लिए व्हिप जारी कर अपने सांसदों को संसद में पेश होने निर्देश दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी इसके मद्देनजर लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के लिए अगले दो दिन उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. दूसरी बार सत्ता की कमान संभल रही मोदी सरकार ने संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले विधेयक का मसौदा पेश किया था.
विपक्ष मोदी सरकार के इस बिल का कड़ा विरोध कर रहा है. लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है. विधेयक में एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिए जाने (तलाक-ए-बिद्दत) को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है.
'तीन तलाक' बिल पर आज होगी चर्चा-
Triple Talaq Bill listed for consideration and discussion in Lok Sabha today. pic.twitter.com/K28NnEBBeC
— ANI (@ANI) July 25, 2019
सरकार ने तीन तलाक का विधेयक को लेकर दावा किया है कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं को लिंग समानता प्रदान करेगा और न्याय सुनिश्चित करेगा. सरकार का कहना है कि इस विधेयक से विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में मदद होगी और यह उनके पति द्वारा 'तलाक-ए-बिद्दत' से तलाक लेने से रोकेगा.