तृणमूल कांग्रेस ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- BJP को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमें भाषण नहीं देना चाहिए
तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कि भाजपा को ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों’’ पर भाषण देना बंद करना चाहिए क्योंकि उसने खुद देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद कर दिया है.
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कि बीजेपी को ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों’’ पर भाषण देना बंद करना चाहिए क्योंकि उसने खुद देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले कुछ चुनावों में ‘‘लोकतंत्र’’ का स्वाद चख लिया है.
चटर्जी ने कहा, ‘‘बीजेपी को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमें भाषण नहीं देना चाहिए. बीजेपी ने खुद इस देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद किया है. बीजेपी खुद लोकतंत्र या संविधान का कोई सम्मान नहीं करती.’’ चटर्जी ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट की पृष्ठभूमि में की है.
उन्होंने मोदी की टिप्पणी के हवाले से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में क्या हुआ. एक राजनीतिक दल (बीजेपी) को मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार देने से इनकार किया गया. पश्चिम बंगाल(West Bengal), केरल (Kerala), कर्नाटक (Karnataka) में हमारे कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई. हिंसा की राजनीति का खात्मा करना होगा. सभी दलों को शांतिपूर्ण राजनीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतानी होगी.’’
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने संभाली 2019 की कमान, 20 राज्यों में करेंगे ताबड़तोड़ 100 रैलियां, 24 जनवरी को जाएंगे कुंभ
तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी हमें लोकतंत्र पर भाषण दे रही है जबकि उन्होंने खुद देश में जीएसटी (GST)और नोटबंदी (Demonetisation) लागू करके अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.