नई दिल्ली, 8 अगस्त: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने देश के पूर्व महान पुरुष धावक मिलखा सिंह (Milkha Singh) का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. इस वीडियो में सिंह की दिली ख्वाहिश को सुना जा सकता है. वीडियो में मिलखा सिंह कह रहे हैं कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि देश का कोई युवा नौजवान खिलाड़ी चाहे वह पुरुष हो या महिला भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल ले आए. बीते सात अगस्त को 23 बर्षीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) प्राप्त कर उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया है, लेकिन अफसोस की दुनिया में वह अब इस खुशी के पल को देखने के लिए जीवित नहीं हैं.
रिजिजू ने मिलखा सिंह के इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं इस वीडियो को पोस्ट करते वक्त काफी भावुक हो रहा हूं. यह आपको समर्पित है आदरणीय मिलखा सिंह जी. मिलखा सिंह जी, काश आप अपने सपने को सच होते देखने के लिए टोक्यो ओलंपिक तक रहे होते.'
I'm in tears while posting this video. This is dedicated to you respected Milkha Singh Ji😢
मिल्खा सिंह जी, काश आप अपने सपने को सच होते देखने के लिए टोक्यो ओलंपिक तक जिए होते।
I wish you had lived atleast till Tokyo Olympics to witness this fulfilling & special moment 😢 pic.twitter.com/MDneoREWLD
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 8, 2021
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: समापन समारोह में भाग लेंगे 10 भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं
नीरज चोपड़ा ने भी अपनी इस बड़ी उपलब्धि को मिलखा सिंह को समर्पित किया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मिलखा सिंह का गोल्ड जीतने का सपना पूरा हुआ. उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मिलखा सिंह ने भारतीय खेल और एथलेटिक्स के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. उनका सपना था कि भारत से कोई गोल्ड जीते और राष्ट्रगान बजे. उनका वो सपना पूरा हुआ लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं हैं, मुझे लगता है कि वो आज जहां भी हैं वहां से देखकर गर्व महसूस कर रहे होंगे.'
मिल्खा सिंह ने भारतीय खेल और एथलेटिक्स के लिए बहुत बड़ा योगदान किया, उनका सपना था कि भारत से कोई गोल्ड जीते और राष्ट्रगान बजे। उनका वो सपना पूरा हुआ लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं हैं, मुझे लगता है कि वो आज जहां भी हैं वहां से देखकर गर्व महसूस कर रहे होंगे: नीरज चोपड़ा #TokyoOlympics pic.twitter.com/eh0AdKUkSw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
बता दें नीरज चोपड़ा के इस ऐतिहासिक मेडल से सभी देशवासी खुश हैं, और उन्हें शुभकामानाएं दे रहे हैं. चोपड़ा से पहले अभिनव बिंद्रा ने मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह 11 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलिंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.