PM Modi Addressing Party Workers: ''आज सुशासन की जीत और परिवारवाद की हार हुई'', विधानसभा के चुनावी नतीजों पर बोले पीएम मोदी (Watch Video)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी जीत को ऐतिहासिक बताया.
PM Modi Addressing Party Workers: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत हुई है, जबकि झूठ और धोखे को करारी हार का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र में लगातार तीसरी बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यह बीजेपी के सुशासन मॉडल की ताकत का प्रमाण है."
उन्होंने महायूति के नेताओं एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और टीम वर्क की वजह से यह जीत संभव हुई.
आज में सुशासन की जीत और परिवारवाद की हार हुई: PM मोदी
PM मोदी ने झारखंड की जनता का भी आभार व्यक्त किया
इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड की जनता का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "झारखंड में तेजी से विकास के लिए हम और अधिक मेहनत करेंगे. हर बीजेपी कार्यकर्ता इस दिशा में अपनी पूरी ताकत लगाएगा. झारखंड की जनता का भरोसा बीजेपी की नीतियों में मजबूती को दर्शाता है."
उपचुनावों में पार्टी की सफलता पर जताई खुशी
पीएम मोदी ने उपचुनावों में भी पार्टी की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, असम और मध्य प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी को जनता का भरपूर समर्थन मिला है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. यह इस बात का संकेत है कि देश अब केवल विकास चाहता है. लोकसभा में बीजेपी की सीटों की संख्या में एक और बढ़ोतरी हुई है.''
विकास, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय का वादा
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज नकारात्मक राजनीति और परिवारवाद की हार हुई है. महाराष्ट्र ने 'विकसित भारत' के संकल्प को मजबूत किया है. यह जीत जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. हमने विकास, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय का जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में हम और तेजी से काम करेंगे." उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और एनडीए के नेताओं को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया.