Mamata Banerjee Oath Ceremony: ममता बनर्जी कल सुबह 10:45 बजे लेंगी तीसरी बार सीएम पद की शपथ, समारोह में सौरव गांगुली-दिलीप घोष समेत ये लोग हैं आमंत्रित

ममता बनर्जी कल सुबह कल 10:45 बजे लेंगी तीसरी बार लेंगी सीएम पद की शपथ, समारोह में सौरव गांगुली-दिलीप घोष समेत ये लोग हैं आमंत्रित

ममता बनर्जी (Photo Credits Twitter)

Mamata Banerjee Oath Ceremony: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद ममता बनर्जी बुधवार को लगातार बिना कोई चुनाव हारे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं. शपथ ग्रहण के लिए राजभवन की तरफ से दिए गए टाइम के अनुसार टीएमसी प्रमुख सुबह सुबह 10 बजकर 45 मिनट सीएम पद की शपथ लेंगी. उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) शपथ दिलवाएंगे.

कोरोना काल को देखते हुए उनका शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही सादे ढंग से कम लोगों में रखा गया है. लेकिन पार्टी के साथ ही कुछ लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. जिसमें बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली, बिजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता मनोज टिग्गा, टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी  वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, लेफ्ट के चेयरमैन विमान बोस, कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत इन नेताओं को आमंत्रित किया गया है. यह भी पढ़े: West Bengal Election Results 2021: बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक! जानिए किन-किन प्रत्‍याशियों के सिर बंधा जीत का सेहरा

टीएमसी को मिली प्रचंड जीत के बाद सोमवार को ममता बनर्जी को पार्टी की तरफ से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वे राजभवन पहुंच कर सीएम पद से इस्तीफा दिया. जिसके बाद राज्य में नई सरकार बनाने के लिए उन्होंने राज्यपाल के पास दावा पेश किया था. ममता बनर्जी द्वारा नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश करने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें बुधवार यानी कल शपथ ग्रहण के लिए समय दिया. जहां राज्यपाल धनखड़ ममता बनर्जी को सीएम पद की शपथ लेंगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों में 292 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में वोट डाले गए थे. जिन वोटों की गिनती दो मई रविवार को हुई. जिसमें टीएमसी को 213 सीटों पर जीत मिली. वहीं बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली हैं. कांग्रेस के लिए दुख की बात है कि इस चुनाव में उसका खाता नहीं खुल सका. पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थी.

Share Now

\