Times Now Exit Polls: चुनाव में एनडीए को 306, यूपीए को 132 सीटें मिलने की उम्मदीवार
भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 306 सीटों के साथ लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जबकि प्रतिद्वंद्वी संप्रग 132 सीटों के साथ काफी पीछे रह सकता है.
नई दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 306 सीटों के साथ लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जबकि प्रतिद्वंद्वी संप्रग 132 सीटों के साथ काफी पीछे रह सकता है. यह अनुमान टाइम्स नाउ (Times Now) टीवी चैनल द्वारा किए गए एक्जिट पोल (Exit Polls) से सामने आया है. चैनल ने अनुमान जताया है कि भाजपा 262 सीटें जीतकर 543 सदस्यीय लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. भाजपा को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए नौ सीटें कम पड़ सकती हैं.
एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस की सीट संख्या 2014 के 44 से बढ़कर 2019 में 78 हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने सहयोगी अपना दल के साथ मिलकर 58 सीटें जीत सकती है. अनुमान के अनुसार, राजग 2014 में मिली 73 सीटों में से 15 गंवा सकती है. सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 20 सीटें हासिल कर सकता है, जबकि कांग्रेस मात्र दो सीटें जीत सकती है. पश्चिम बंगाल में भाजपा 2014 की दो सीटों की तुलना में इस बार 11 सीटें जीत सकती है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस 28 सीटें, जबकि कांग्रेस दो सीटें और वाम मोर्चा एक सीट जीत सकता है. एक्जिट पोल के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) गठबंधन हो सकता है बिहार में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. यह भी पढ़े: केंद्र में फिर सरकार बना सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल
विपक्षी गठबंधन मात्र 10 सीटें जीत सकता है, जबकि राजग 40 में से 30 सीटें जीत सकता है। राजग में भाजपा, जनता दल (युनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) शामिल हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन महज 10 सीटें जीत सकता है, जबकि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 38 सीटें मिल सकती हैं. समाचार चैनल ने अनुमान जाहिर किया है कि प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों में एआईएडीएमके सात सीटें, वाईएसआर कांग्रेस 18, टीआरएस 13, डीएमके 23, तेदेपा सात, जद (यू) 14, शिवसेना 16, जनता दल (सेकुलर) एक, शिरोमणि अकाली दल दो और बीजू जनता दल आठ तथा अन्य 53 सीटें जीत सकते हैं.