दिल्ली: Tik Tok स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की थी फैन फॉलोइंग

नजफगढ़ इलाके में टिक-टॉक पर पांच लाख की फैन फॉलोइंग वाले जिम ट्रेनर मोहित मोर पर मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मोर की मौके वारदात पर ही मौत हो गई.

मोहित मोर (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधिक घटनाओं को लेकर सुरक्षित नहीं है. अभी दो दिन पहले द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहले गैंगवार और पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की मौत हुई थी. वहीं, नजफगढ़ इलाके में टिक-टॉक (Tik Tok) पर पांच लाख की फैन फॉलोइंग वाले जिम ट्रेनर मोहित मोर (Mohit Mor) पर मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिस घटना में मोहित मोर गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई.

खबरों के अनुसार मंगलवार शाम को जिम ट्रेनर मोहित मोर नजफगढ़ की मार्केट में एक फोटोस्टेट की दुकान पर किसी काम से गए हुए थे. जहां बाइक से आए 3 बदमाशों ने उनके ऊपर ताबक तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसके बाद खून से लथपथ मोहित घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: दिल्ली की लेडी डॉन सोनू पंजाबन की कार पर शकरपुर में हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला

इस घटना को लेकर घटना से जुड़े जांच अधिकारियों का कहना है कि जिम ट्रेनर की हत्या की कोई वजह रंजिश हो सकती है. फिलहाल वे मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस मोहित के दोस्तों और परिवार वालों से भी पूछताछ करने वाली है. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाने के लिए पुलिस मोहित के कॉल रिकार्ड को भी खंगाला रही है. बता दें कि मोहित मोर के टिक-टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मोहित के इंस्ट्राग्राम पर भी 3 हजार फॉलोवर्स हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर परेड देखने जा रहे हैं? दिल्ली पुलिस ने जारी की प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट, साथ न ले जाएं ये चीजें

\