दिल्ली: Tik Tok स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की थी फैन फॉलोइंग
नजफगढ़ इलाके में टिक-टॉक पर पांच लाख की फैन फॉलोइंग वाले जिम ट्रेनर मोहित मोर पर मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मोर की मौके वारदात पर ही मौत हो गई.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधिक घटनाओं को लेकर सुरक्षित नहीं है. अभी दो दिन पहले द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहले गैंगवार और पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की मौत हुई थी. वहीं, नजफगढ़ इलाके में टिक-टॉक (Tik Tok) पर पांच लाख की फैन फॉलोइंग वाले जिम ट्रेनर मोहित मोर (Mohit Mor) पर मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिस घटना में मोहित मोर गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई.
खबरों के अनुसार मंगलवार शाम को जिम ट्रेनर मोहित मोर नजफगढ़ की मार्केट में एक फोटोस्टेट की दुकान पर किसी काम से गए हुए थे. जहां बाइक से आए 3 बदमाशों ने उनके ऊपर ताबक तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसके बाद खून से लथपथ मोहित घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: दिल्ली की लेडी डॉन सोनू पंजाबन की कार पर शकरपुर में हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला
इस घटना को लेकर घटना से जुड़े जांच अधिकारियों का कहना है कि जिम ट्रेनर की हत्या की कोई वजह रंजिश हो सकती है. फिलहाल वे मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस मोहित के दोस्तों और परिवार वालों से भी पूछताछ करने वाली है. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाने के लिए पुलिस मोहित के कॉल रिकार्ड को भी खंगाला रही है. बता दें कि मोहित मोर के टिक-टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मोहित के इंस्ट्राग्राम पर भी 3 हजार फॉलोवर्स हैं.