मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा. यह सत्र तीन दिवसीय होगा और 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है.

मध्यप्रदेश विधानसभा (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 25 नवंबर: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा. यह सत्र तीन दिवसीय होगा और 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) ने सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है.

यह सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव हेागा और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में निर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में मध्य प्रदेश धर्म स्वातं˜य विधेयक-2020 पर भी चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: MP By-Elections 2020: मध्यप्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में होगा ‘त्रिकोणीय’ मुकाबला, BSP ने अपने उम्मीदवार किए तय

धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए लाने का सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है और उसी क्रम में कानून बनाने की बात चल रही है. इसके अलावा बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश किया जा सकता है.

Share Now

\