पश्चिम बंगाल में 'गोली मारो' का नारा लगाने वाले बीजेपी के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

चंदननगर/पश्चिम बंगाल, 21 जनवरी: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी के रोडशो के दौरान 'गोली मारो...' के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया. एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा. हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी के रथाला इलाके में रोड शो के दौरान उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.

यह भी पढ़ें: Road Accident: घने कोहरे की वजह से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत, कई जख्मी

बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी का झंडा हाथों में थामकर इस तरह की नारेबाजी किए जाने का पार्टी समर्थन नहीं करती है.