हवाई हमले के दावे पर सवाल करने वालों को राष्ट्र विरोधी कहा जा रहा है: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को आरोप लगाया कि बालाकोट पर हवाई हमले को लेकर जो लोग सवाल कर रहे हैं उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जा रहा है.

फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बुधवार को आरोप लगाया कि बालाकोट (Balakot) पर हवाई हमले (Air Strike) को लेकर जो लोग सवाल कर रहे हैं उन्हें राष्ट्र विरोधी (Anti National) करार दिया जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि सत्ता में बैठे लोगों से सवाल किया जाए. यहां एक कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने ऐसे लोगों पर नाराजगी जाहिर की जो सत्ता के भूखे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग किसी भी हद तक जाने की कोशिश कर रहे हैं और  सत्ता के लिए ‘नफरत’ फैला रहे हैं.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ सर्जिकल स्ट्राइक. आह शानदार... हमने उनका (पाकिस्तान का) विमान मार गिराया और अगर आप पूछेंगे कि विमान गिराने का सबूत कहां है या अमित शाह ने 300 लोगों के मारे जाने की जो बात कही है उसका सबूत कहां है... तो आप राष्ट्र विरोधी हैं. आप देश के खिलाफ हैं.

उन्होंने आरोप लगाया है कि समाचार चैनल निहित स्वार्थों के कारण झूठ परोस रहे हैं. अब्दुल्ला ने कहा कि आप आसपास क्या देखते हैं? आप ऐसा कुछ उद्घृत करते हैं जो उन्हें स्वीकार्य नहीं हो तो आप राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तान समर्थक है. यह भी पढ़ें: फारुक अब्दुल्ला का दक्षिणपंथ पर हमला, कहा- क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं

उन्होंने न्यूज चैनलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चैनल झूठ परोस रहे हैं.  वक्त आ गया है जब आपको सवाल पूछने चाहिए. उनका गला तब भर आया जब वह गुरु नानक देव की सऊदी अरब में काबा की यात्रा का जिक्र कर रहे थे.

Share Now

\