फारुक अब्दुल्ला का दक्षिणपंथ पर हमला, कहा- क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली:  दक्षिणपंथ पर हमला करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बुधवार को पूछा कि क्या भगवान राम केवल हिन्दुओं के भगवान हैं और इस बात पर बल दिया कि सभी धर्म के लोगों को देश में सम्मान के साथ जीने का समान अधिकार है. अब्दुल्ला ने आप द्वारा आयोजित विपक्ष की महा रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को आगामी लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी जानी चाहिए क्योंकि वे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के लिए ‘खतरा’ हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जब तक हमारे अपने दिल साफ नहीं होते हम उन्हें आसानी से नहीं हटा सकते. अगर मुल्क को बचाना चाहते है तो हमें पहले कुर्बानी देनी की जरूरत है... और ऐसा देश के लिए करो न कि कुर्सी के लिए.’’

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के खिलाफ एकजुट हों विपक्षी पार्टियां

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ आज हम धार्मिक आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों के तौर पर बंटे हुए हैं. मैं हिन्दुओं से पूछना चाहता हूं कि क्या राम सिर्फ आपके राम हैं? यह पवित्र ग्रंथों में लिखा है कि राम पूरी दुनिया के भगवान हैं. वह सब के भगवान हैं. हमें अपनी लड़ाई भूलने की जरूरत है.’’

उन्होंने अफसोस जताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया जा रहा है कि क्या नहीं करना है या कहां नहीं जाना है और पूछा कि “क्या यह देश उनके आकाओं का देश है.”