शरद पवार के बयान पर बीजेपी नेता उमा भारती का पलटवार, कहा- ये बयान रामद्रोही और राम के खिलाफ
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि-पूजन को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर (Ram Temple) बनाने से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए होने वाले भूमि-पूजन को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर (Ram Temple) बनाने से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी.इस बयान पर अब राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता उमा भारती (BJP Leader Uma Bharti) ने शरद पवार पर पलटवार किया है. भारती ने इसे राम के खिलाफ बताया है.
बता दें कि उमा भारती ने कहा कि शरद पवार का ये बयान रामद्रोही है. मोदी जी के खिलाफ नहीं, राम के खिलाफ है. यह भी पढ़ें-शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना वायरस का होगा अंत
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में हुई बैठक में शिलान्यास की तारीख तय की गई है.
वहीं भारत में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार चली गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 3 लाख 90 हजार 459 केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 27 हजार 497 लोगों की जान गई है.