INDIA Alliance Meeting: मुंबई में होगी विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक, 25-26 अगस्त को जुटेंगे दिग्गज नेता

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी. इस गठबंधन में कुल 26 दल शामिल हैं.

(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 27 जुलाई: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  यह बैठक मुंबई में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन की सभी 26 पार्टियां शामिल होंगी. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई गठबंधन की दूसरी बैठक में सभी 26 पार्टियां इसका नाम आईएनडीआईए (इंडिया) रखने पर सहमत हुई थीं. PM मोदी और CM गहलोत ने 'लाल डायरी', 'लाल टमाटर' को लेकर एक-दूसरे पर तंज कसे

तीसरी बैठक के लिए स्थान मुंबई भी बेंगलुरु में उसी बैठक के दौरान तय किया गया था जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं. कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल भाजपा से मुकाबला करने के लिए 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले एक साथ आए हैं. पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी.

I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हैं 26 दल

2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक हुई थी. इस बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. इन 26 दलों ने गठबंधन कर उसका नाम I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस रखा है. इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी शामिल हैं.

Share Now

\