Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस और BRS में कोई अंतर नहीं, दोनों के लिए परिवार पहले', तेलंगाना के करीमनगर में बोले पीएम मोदी- VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.

Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे, लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच नहीं कराई.

''कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे. इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई''.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘आतंकी कसाब का पक्ष ले रही है कांग्रेस’, महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पीएम मोदी (Watch Video)

कांग्रेस और BRS में कोई अंतर नहीं है : PM

कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया: पीएम मोदी

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात अंबानी और अडानी की माला जपते थे. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया है? कांग्रेस ने 'परिवार प्रथम' की नीति के कारण पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया. यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया.

'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है कांग्रेस: PM

पीएम मोदी ने कहा- भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया. भाजपा 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है, जबकि कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है. कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से "परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए" हैं. ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.  कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है.

'जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है'

''तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है. कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है. तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है. अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है''.

Share Now

\