Kolkata Rape and Murder Case: 'अपराध की जगह सेमिनार रूम है, जहां कोई नहीं गया', आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए बवाल पर बोली कोलकाता पुलिस; VIDEO

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीती रात प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ किया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ ने इमरजेंसी वार्ड को छतिग्रस्त कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

photo- X

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीती रात प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ किया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ ने इमरजेंसी वार्ड को छतिग्रस्त कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अब इस मामले पर कोलकाता पुलिस ने 'एक्स' पर नया बयान जारी किया है. पुलिस ने लिखा कि घटनास्थल सेमिनार रूम है, जो पूरी तरह सुरक्षित है. उसे छुआ तक नहीं गया है. कोई भी अगर झूठी खबरें न फैलाएगा तो उसके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष को, जहां बलात्कार और हत्या की घटना हुई थी, हिंसक भीड़ ने नष्ट कर दिया है.

समाचार एजेंसी ANI ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में हुई घटना के बाद की ताजा तस्वीरें भी शेयर की हैं. कल रात जब भीड़ परिसर में घुसी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो झड़प शुरू हो गई थी.

ये भी पढें: VIDEO: कोलकाता के उस अस्पताल में जमकर तोड़फोड़, जहां महिला डॉक्टर का हुआ था रेप और मर्डर; पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

अपराध की जगह सेमिनार रूम है, जहां कोई नहीं गया: कोलकाता पुलिस

बीती रात हुए बवाल के बाद की ताजा तस्वीरें 

BJP नेता शहजाद पूनावाला ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोपी

वहीं इस मामले में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- पश्चिम बंगाल की निर्भया के लिए डॉक्टरों और महिलाओं द्वारा आधी रात को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस पर राज्य द्वारा प्रायोजित उपद्रवियों और गुंडों के एक सुनियोजित समूह द्वारा हमला किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दिखाया कि कैसे उन्हें ट्रकों में लाया गया था. उन्हें विरोध को तोड़ने, हंगामा करने और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने और शायद सबूतों को नष्ट करने के लिए रखा गया था. यह वह मानसिकता है जिसके साथ टीएमसी काम करती है.

Share Now

\