PM Modi Attack on Congress: 'इंडिया गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है' राजस्थान के जालौर में बोले पीएम मोदी (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी, उसने पानी की योजना में भी घोटाला किया.
PM Modi Attack on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी, उसने पानी की योजना में भी घोटाला किया. कांग्रेस की कभी नियत नहीं रही की यहां के किसानों को यहां के लोगों को पानी मिले. हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. पिछले 5 वर्षों में जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है.
'राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो हम 'हर घर जल' योजना के तहत अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते थे. कांग्रेस सरकार ने जो पानी घोटाला किया है, भजनलाल सरकार इसकी जांच करा रही है'.
कांग्रेस ने पानी की योजनाओं में भी घोटाला किया: PM
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और जीत नहीं सकते वे इस बार राजस्थान में आए हैं. कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. देश का युवा कांग्रेस से इतना नाराज है कि वह उनका साथ नहीं देखना चाहता. आपने उदारतापूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा, वे काफी समय तक बीमार रहे लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में फिर से देखा? आज कांग्रेस अपनी हालत की गुनहगार खुद है.
'कांग्रेस अपनी हालत की गुनहगार खुद है'
आगे प्रधानमंत्री कहा- जिस पार्टी ने 400 सीट जीती थी, वो पार्टी आज 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. आज कांग्रेस को उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं. इंडिया गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है. गठबंधन वाले आपस में लड़ रहे हैं.