उत्तरप्रदेश के अमरोहा में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पहले की कांग्रेस सरकार और अभी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की ,' बीजेपी सरकार ने किसानों का ध्यान नही रखा. उन्होंने कहा की,' पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही बीजेपी के जातिवादी, सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी सोच और नीतियों के कारण पुरे देश में सभी समाज में गरीबों, दलितों , मुस्लिमों और दुसरे अल्पसंख्यको समाज का विकास नही हो पाया है. यह भी पढ़े :West Bengal : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का तृणमूल कांग्रेस पर निशाना,कहा – पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है -Video
देखें विडियो :
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...वर्तमान की भाजपा सरकार ने किसानों का विशेष ध्यान नहीं रखा है... केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेस की तरह ही भाजपा की जातिवादी, सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी सोच और नीतियों के कारण सर्व समाज में गरीबों, आदिवासियों दलितों,… pic.twitter.com/3VZxoAjXuM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024












QuickLY