लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने के बाद रोड शो मामले में भी पीएम मोदी को EC ने दी क्लीन चिट, कांग्रेस ने की थी शिकायत
चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दो और मामलों में क्लीन चिट दे दी है. मंगलवार को पीएम मोदी को आचार सहिंता उल्लंघन के 8वें और नौवें मामले में क्लीन चिट मिल गई है.
चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दो और मामलों में क्लीन चिट दे दी है. मंगलवार को पीएम मोदी को आचार सहिंता उल्लंघन के 8वें और नौवें मामले में क्लीन चिट मिल गई है. इसमें 23 अप्रैल को अहमदाबाद में कथित रोड शो और कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भाषण का मामला शामिल है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद में रोडशो किया था. चित्रदुर्ग में उन्होंने अपने चुनावी भाषण में नये मतदाताओं से अपना वोट बालाकोट हवाई हमले के नायकों को समर्पित करने का कथित रूप से आह्वान किया था.
दरअसल, 23 अप्रैल को गुजरात में पीएम मोदी ने वोट डाला था. जब वह वोट डालने गए थे, तब खुली जीप पर मतदान करने गए थे. इसी को लेकर विपक्ष ने शिकायत की थी ये एक रोड शो के समान है और आचार संहिता का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें- ईवीएम- VVPAT मिलान: 21 विपक्षी दलों की मांग पर SC में अहम सुनवाई आज
इसके अलावा कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अपील की थी कि वह बालाकोट हवाई हमले के नायकों को समर्पित करने के लिए अपना मतदान दें. पीएम के इस बयान पर विपक्ष ने सेना के नाम पर वोट डालने का आरोप लगाया था. आयोग ने दोनों मामलों में पीएम को क्लीन चिट दी है.
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री को सेना के बयान, पुलवामा मामले समेत अन्य मसलों पर क्लीन चिट मिल चुकी है. पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई आरोप विपक्ष द्वारा लगे गए हैं लेकिन हर बार चुनाव आयोग की तरफ से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है.