दिल्ली (Delhi) में मौजूदा सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा, ऐसे में राजधानी में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू हो गई है और तारीख की घोषणा गुरुवार को दोपहर के भोजन के बाद की जाएगी."
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त- अशोक लवासा और सुशील चंद्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के पहले दौर में मौजूद थे. निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हो गई.
बता दें कि हालही में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में नतीजा आया.