श्रीलंका के जोश व जज्बे को नहीं हरा सकता आतंकवाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे (स्पिरिट) को नहीं हरा सकतीं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit- IANS)

कोलंबो : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे (स्पिरिट) को नहीं हरा सकतीं." प्रधानमंत्री ने अपने श्रीलंका के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत पर ट्वीट किया, "मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से ऊपर उठेगा. आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे को नहीं हरा सकतीं. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."

मालदीव से श्रीलंका आए मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत सेंट एंटोनी चर्च से की. ईस्टर के दिन इस चर्च पर भी आतंकवादियों ने हमला किया था. मोदी ने लिखा, "मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है."

यह भी पढ़ें : राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आत्मघाती हमलावर एक श्रीलंकाई इस्लामवादी समूह से थे, जिन्होंने तीन चर्च, तीन लक्जरी होटलों के साथ ही अन्य दो जगहों पर खुद को 21 अप्रैल के दिन विस्फोटक से उड़ा लिया था. इस घटना में 250 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

\