श्रीलंका के जोश व जज्बे को नहीं हरा सकता आतंकवाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे (स्पिरिट) को नहीं हरा सकतीं."
कोलंबो : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे (स्पिरिट) को नहीं हरा सकतीं." प्रधानमंत्री ने अपने श्रीलंका के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत पर ट्वीट किया, "मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से ऊपर उठेगा. आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें श्रीलंका के जोश व जज्बे को नहीं हरा सकतीं. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."
मालदीव से श्रीलंका आए मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत सेंट एंटोनी चर्च से की. ईस्टर के दिन इस चर्च पर भी आतंकवादियों ने हमला किया था. मोदी ने लिखा, "मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है."
यह भी पढ़ें : राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आत्मघाती हमलावर एक श्रीलंकाई इस्लामवादी समूह से थे, जिन्होंने तीन चर्च, तीन लक्जरी होटलों के साथ ही अन्य दो जगहों पर खुद को 21 अप्रैल के दिन विस्फोटक से उड़ा लिया था. इस घटना में 250 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे.