Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन की कब्र को लेकर BJP और शिवसेना आमने-सामने, फांसी के 7 साल बाद क्यों छिड़ा विवाद?

1993 में मुंबई में सीरियल धमाके के मामले में याकूब मेमन दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी. इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी.

Yakub Memon Grave

Dispute Over Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीएम रहते याकूब मेमन की कब्र को मजार में तब्दील करने का आरोप लगा रही है. वहीं, शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने याकूब के शव को उनके परिवार को सौंपा था. महाराष्ट्र के ठाणे में टीवी बंद करने पर महिला ने सास की तीन उंगलियां काटी

1993 में मुंबई में सीरियल धमाके के मामले में याकूब मेमन दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी. इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी.

फांसी के बाद याकूब को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के सामने करीब 7 एकड़ में बने 'बड़ा कब्रिस्तान' में दफनाया गया था. याकूब मेमन के कब्र की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है. विवाद गहराने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. याकूब मेमन की मजार पर की गई लाइटिंग की व्यवस्था को हटा दिया गया है.

बीजेपी नेता राम कदम ने याकूब की कब्र की तस्वीरें शेयर कीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते याकूब मेमन की कब्र, मजार में तब्दील हो गई. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि इसके लिए उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी को मुम्बई की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं शिवसेना विधायक और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने इन आरोपों को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है कि आतंकियों के शवों को उनके परिजनों को न सौंपा जाए. इसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते याकूब के शव को उसके परिवार को क्यों सौंपा गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना को हिंदू विरोधी साबित करने के लिए एजेंडा चला रही है.

Share Now

\